
अमृतसर,14 अप्रैल (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना ने ब्लास्ट किया है। आज जिले में 11 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। 316 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इनमें 229 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 87 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में इस वक्त सबसे अधिक 3278 कोरोना एक्टिव केस है।
11 कोरोना मरीजों की मृत्यु
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अमृत सिंह(84) निवासी भाई मंझ सिंह नगर, मोती खुराना (73) निवासी माल रोड, सेवा सिंह (76) निवासी जंडियाला गुरु, प्रभजोत सिंह (25) मेहता चौक, मनजीत कौर (40) निवासी धालीवाल, उपकार सिंह (70) निवासी गुरनाम नगर सुल्तानविंदड रोड, दीपक कुमार(45) निवासी भारत नगर बटाला रोड, स्नेहा (60) निवासी न्यू गोल्डन एवेन्यू, संतोष शर्मा(80) निवासी मजीठा हाउस अल्बर्ट रोड, अमरजीत कौर(70)निवासी जंडियाला गुरु, आदर्श (75) निवासी लोहार का रोड रंजीत एवेन्यू की मृत्यु हुई है।


Amritsar News Latest Amritsar News