Breaking News

गुरु नगरी को विश्व बैंक तथा पंजाब सरकार द्वारा फंड प्राप्त प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम 24×7 स्वच्छ पानी मुहैया करवाएगा : मेयर करमजीत सिंह रिंटू

24×7 पानी सप्लाई प्रोजेक्ट शुभ आरंभ के लिए लगभग तैयार, टेंडरिंग के माध्यम से एल एंड  टी लिमिटेड कंपनी प्रोजेक्ट को करेगी पूरा


अमृतसर, 16 अप्रैल(राजन): गुरु नगरी अमृतसर को नगर निगम द्वारा24×7 स्वच्छ पानी मुहैया करवाने वाला महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का शुभारंभ करवाने के लिए लगभग तैयार है। मेयर करमजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि  यह प्रोजेक्ट विश्व बैंक तथा पंजाब सरकार द्वारा फंडिंग से तथा नगर निगम द्वारा लागू किया जा रहा है।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि शहर में 24 घंटे पानी की सप्लाई नगर निगम का मुख्य लक्ष्य है, जिसके लिए  सरफेस वाटर( नहरी पानी ) का उपयोग किया जाएगा जिसके लिए वल्ला क्षेत्र मे अप्परबारी दुआब नहर से पानी की सप्लाई ली जाएगी।इस प्रोजेक्ट के लिए70 प्रतिशत राशि विश्व बैंक ने मंजूरी दे दी है तथा30 प्रतिशत राशि पंजाब सरकार द्वारा दी जा रही है।उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य जल सप्लाई के मूलभूत ढांचे में सुधार लाना है और पानी के  ट्रीटमेंट, साफ पानी की टंकियों, पानी सप्लाई पाइप तथा ओवरहेड स्टोरेज भंडारों में सबसे बड़ा निवेश किया जाएगा।पानी की प्रणाली 440 एम एल डी ट्रीटमेंट प्लांट साफ पानी की पाइपिंग प्रणाली, 120 किलोमीटर तक ट्रांसमिशन लाइन तथा ओवरहेड टैंकीयों का पूर्ण निर्माण तथा ओवर हेड भंडारो की मरम्मत इस विशाल प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी। इस प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारियों ने बताया कि विगत वर्ष पंजाब नेशनल बुनियादी ढांचा विकास कंपनी( पीएमआईडीसी ) दोबारा टेंडरिंग की गई थी। टेंडरिंग प्रक्रिया के उपरांत एल एंड टी लिमिटेड को प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए चुना गया है।
मेयर रिंटू ने कहा कि जल्द ही शहरवासियों को बिना किसी रूकावट के स्वच्छ पेयजल की सप्लाई का लाभ मिलेगा क्योंकि पानी का प्रयोग यूवीडीसी नहर द्वारा की जाएगी, इसके साथ तेजी से घट रहे धरती के पानी के लेबल पर भी कम दबाव पड़ेगा।

About amritsar news

Check Also

सेवानिवृत हुए नगर निगम सहायक कमिश्नर और जे ई को ओ एंड एम विभाग ने विदाएगी पार्टी

अमृतसर,3 अक्टूबर: नगर निगम के सेवानिवृत हुए सहायक कमिश्नर अनिल अरोड़ा और ओ एंड एम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *