अमृतसर,16 अप्रैल (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना का उफान जारी है। आज जिले में 357 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 235 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से,92 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में एक्टिव केसों का मामला बढ़ते 3739 तक पहुंच गया हैं।
6 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज जिले में 6कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। जारी रिपोर्ट के अनुसार साधा सिंह(80) निवासी बाबा दीप सिंह एवेन्यू, पाल सिंह(69) निवासी हर्षा छिना,चरणजीत सिंह(68) निवासी भकना कला, सुखदेव सिंह(62) निवासी खजाला,नरेंद्र सिंह(55) निवासी सड़ियाला,बलविंदर सिंह(48)निवासी अजनाला की मृत्यु हुई है।
Check Also
अमृतसर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया
अमृतसर,24 दिसंबर: महानगर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया है। यह मामला …