अमृतसर,20 अप्रैल(राजन): जिले में कोरोना की रफ्तार जारी है। आज 372 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 262 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 112 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में 4246 कोरोना एक्टिव केस विभिन्न अस्पतालों तथा होम आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं।
6 कोरोना मरीजों की मृत्यु
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में आज कोरोना मरीज जसविंदर सिंह(46) निवासी घन्नपुर काले,जोगिंदर कौर (75)निवासी चम्यारी अजनाला , सिमरजीत कौर(52) निवासी बिलक कंडोवाली, मनजीत कौर(71) निवासी गांव जस्सर,कीर्ति कुमार सेठ (66)निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, गुरबचन कौर(62) निवासी गोगो महल की मृत्यु हुई है।