अमृतसर,24 अप्रैल(राजन):15 अप्रैल को पॉलिटेक्निकल कॉलेज पुरानी चुंगी छेहरटा से रजनी शर्मा निवासी करतार नगर से मोबाइल फोन छीनने तथा घटनाक्रम के समय रजनी की मृत्यु होने के दोनों कातिलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस कांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को रात लगभग7.30 बजे रजनी शर्मा पुतलीघर स्थित दुकान से से अपने घर ई रिक्शा पर सवार होकर वापस आ रही थी, तब मोटरसाइकिल सवार 2 दो युवकों ने रजनी शर्मा से उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इस घटनाक्रम दौरान रजनी शर्मा सड़क पर गिर गई तथा उसके सिर में चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पुलिस की टेक्निकल व अन्य टीमों द्वारा पहले ई रिक्शा तथा ई रिक्शा में सवार महिला की पहचान करके उनसे टेक्निकल जानकारियां लेकर दोनों कातिल युवकों को गिरफ्तार कर पाई। पकड़े गए युवकों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ बिल्ली पुत्र अजीत सिंह निवासी गली नंबर 1 नजदीक गायत्री मंदिर मिलाप एवेन्यू घन्नूपुर काले तथा सुरेश पराशर उर्फ सनी पुत्र राम नारायण निवासी मकान नंबर96 गली नंबर1 मिलाप एवेन्यू घन्नू पुर काले के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि दोनों दोषियों से छीना गया मोबाइल फोन तथा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले भी दोनों दोषी पर स्नैचिंग व चोरी के मामलों दर्ज हैं।
Check Also
पंजाब पुलिस ने पुलिस प्रतिष्ठान पर संभावित ग्रेनेड हमले को टाला, पाक समर्थित आतंकी मॉड्यूल के 10 सदस्यों को किया गिरफ्तार
अमृतसर, 6 दिसंबर:पंजाब को सुरक्षित और संरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रहे अभियान के …