समूचे शहर को एलईडी लाइटों से जगमगाया दिया गया : मेयर करमजीत सिंह रिंटू
अमृतसर,24 अप्रैल(राजन): गुरु तेग बहादुर जी के 400वीं जयंती के उपलक्ष में शहर के गेटों व चौराहों को हाईमास्ट एलईडी लाइटों से जगमगाया गया है। मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते नगर निगम द्वारा गेट व चौराहों को जगमगाने का उद्घाटनी समारोह नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि शहर के हाथी गेट, लोहागढ़ चौक, मानसिंह गेट तथा गुरद्वारा शहीदा साहिब के साथ चाटीविंड गेट के चौराहों में 190-190 वाट की 16-16 हाई मास्ट एलईडी लाइटें लगवा कर आज इनको शुरू करवा दिया गया है। इस पर लगभग24 लाख रुपए से अधिक की लागत आई है।
मेयर रिंटू ने कहा कि इसके साथ साथ शहर के ऐतिहासिक गेट हॉल गेट, हाथी गेट, लाहौरी गेट, हकीमा वाला गेट, सुल्तानविंड गेट तथा खजाना गेट मे भी रंग बिरंगी रोशनियों वाली लाइटों से सजा कर जगमगा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द शहर के अन्य गेटो तथा चौराहों को एलईडी लाइटो तथा रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समूचे शहर को एलईडी स्ट्रीट लाइटों से पहले ही जगमगा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस वक्त शहर में68 हजार एलइडी स्ट्रीट लाइट लगवा दी गई है तथा जिन जिन वार्डों का क्षेत्रफल बड़ा है और कुछ कुछ स्ट्रीट लाइटो की कमी आ रही है, उनमें भी आने वाले दिनों में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगवा दी जाएगी।
आज शहर के गेटों व चौराहों में लाइटों को जगमगाने मे स्ट्रीट लाइट विभाग के एक्सियन अश्विनी शर्मा, एसडीओ महेश ग्रोवर, जेई तथा पेट्रोलर जुटे रहे।