अमृतसर, 24 अप्रैल (राजन):गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना का विस्फोट लगातार जारी है। आज जिले में 11 कोरोना मरीजों की मृत्यु तथा 385 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 240 कम्युनिटी स्प्रेड से,145 कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
11 मरीजों की मृत्यु
जिले में आज 11 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रामप्यारी(80)निवासी छेहरटा, दीदार सिंह(86) निवासी जंडियाला, कृपाल सिंह(64) निवासी गली नंबर 2 तरनतारन रोड,गुरदीप कौर(52) निवासी नौशायरा माल्या सिंह, दर्शन कौर(86) निवासी तलवंडी दोसौदा सिंह, वींणा पुरी(70) निवासी गगन कॉलोनी बटाला रोड, गुरिंदर सिंह(39) निवासी वडाला विराम,मनजीत सिंह(61) निवासी संत नगर फेरूमन रोड, मनप्रीत सिंह(29) निवासी चंनके, बब्बू (45) निवासी शक्तिनगर, बवी कौर(75)निवासी तारागढ़ की मृत्यु हुई है।
Check Also
अमृतसर में कोरोना ने दी दस्तक: एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया
अमृतसर, 27 मई :राज्य में कोविड-19 के नए मरीज सामने आ रहे हैं। मोहाली के …