
अमृतसर, 5 मई (राजन):गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना ने फिर ब्लास्ट किया है। आज जिले में 18 कोरोना मरीजों की मृत्यु तथा अब तक सबसे अधिक 932 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 615 कम्युनिटी स्प्रेड से,317 कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में इस वक्त 5370 कोरोना एक्टिव केस है।
18 कोरोना मरीजों की मृत्यु
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीज गुरदीप कौर(70) निवासी मेहता, कुलदीप कौर (74) निवासी कृष्णा नगर, बलजीत कौर(74) निवासी कटरा दाल सिंह, ऊषारानी (66) निवासी गली विशन दास नजदीक दुर्गियाना मंदिर, संदीप कौर(36) निवासी जयंतीपुर, हरजीत कौर(65) निवासी अजनाला, हरदीप सिंह(58) निवासी जीएमसी गर्ल्स हॉस्टल, जगतार सिंह(40) निवासी वडाला, मनजीत कौर(43) निवासी गुरु की वडाली, बलविंदर कौर (75)निवासी डिफेंस एनक्लेव, उत्तम सिंह(80) निवासी गुरबख्श नगर, परमजीत कौर(59) निवासी तरसिक्का, राज(55) निवासी हिंदुस्तान बस्ती, शेखर शर्मा(24) निवासी कांगड़ा कॉलोनी, केवल किशन खन्ना(75) निवासी हाथी गेट, वीना शर्मा(53( निवासी कांगड़ा कॉलोनी, राजविंदर कौर(52) निवासी अजनाला, अवनीत तिवारी (44) निवासी कैनेडी एवेन्यू की मृत्यु हुई है।


Amritsar News Latest Amritsar News