Breaking News

मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने पश्चिमी विस क्षेत्र के पार्षदों के साथ की बैठक,सीनियर डिप्टी मेयर तथा पश्चिमी विस क्षेत्र के पार्षदों ने अधिकारियों पर बकायदा तौर पर विकास ना करवाने के लगाए आरोप

मेयर ने कहा : पार्षद जनता के प्रतिनिधि होने पर जनता को जवाबदेंह, पहल के आधार पर विकास कार्य शुरू हो, वर्क आर्डर जारी होने के बावजूद विकास ना करावाने वाले ठेकेदार को किया जाए ब्लैक लिस्ट


अमृतसर,19 मई(राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू द्वारा जोन वाइज पार्षदों के साथ शुरू की गई बैठकों के सिलसिले में आज अंतिम बैठक पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों के साथ की गई।  मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा कि पार्षद जनता के प्रतिनिधि होने के साथ-साथ जनता के प्रति जवाबदेह होते हैं।
वे सरकार में एक कड़ी के रूप में काम करते हैं और लोगों के हितों के अनुसार सार्वजनिक कार्यों को अंजाम देते हैं और इसलिए सभी पार्षदों  सम्मान किया जाता है, इसलिए उनका काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए।
सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहा कि निगम अधिकारी बकायदा तौर पर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों का विकास कार्य नहीं करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि  अधिकारी पार्षदों की फाइलों को दबाकर रखते हैं तथा मंजूर किए गए विकास कार्य शुरू नहीं हो पा रहे। उन्होंने कहा कि विशेषकर एस ई (ओ एंड एम ) के कार्यलय में फाइलें काफी काफी दिन तक पड़ी रहती हैं। उन्होंने कहा कि जरूरी विकास कार्यों के लिए  एक लाख रुपयों तक के एस्टीमेट जल्द बनवा कर 7 दिनों का टेंडर निकाल दिया जाए। ताकि जल्द कार्य शुरू हो जाए। रमन बख्शी ने कहा कि जब तक नई एलइडी स्ट्रीट लाइट नहीं आती तब पुरानी लगी हुई स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने के एस्टीमेट बनवा कर जल्द शुरू करवाया जाए। ट्यूबलो का जिस कंपनी को ठेका दे रखा है, उक्त कंपनी द्वारा पूरी तरह से कार्य नहीं करवाया जा रहा  है। ट्यूबलो में नगर निगम अपने पुराने कुछ मुलाजिम भी तैनात रखें।सीनियर डिप्टी मेयर की बात का उपस्थित  समूह पार्षदों ने समर्थन किया। पार्षद प्रमोद बबला ने कहा कि उनकी वार्ड में भी दो ट्यूबवेल खराब चल रहे हैं तथा अधिकारी स्पष्ट तौर पर बताएं कि स्ट्रीट लाइट कब तक आ जाएगी। रमन रम्मी ने कहा कि उनकी वार्ड का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण उनकी वार्ड के विकास के एस्टीमेट अधिक से अधिक बनाए जाएं। संजीव टांगरी ने भी अधिकारियों पर फाइलें दबाकर रखने के आरोप लगाए। टागरी ने कहा कि अधिकारियों को पार्षदों के कार्यों संबंधी कुछ नरमी रखनी चाहिए। पार्षद सुरेंदर चौधरी ने कहा कि उनकी वार्ड के करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों को मंजूरी मिल चुकी है। किंतु टेंडरिंग नहीं हो पा रही है। उनके साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। विराट देवगन, सतीश बल्लू ने भी अधिकारियों पर आरोप लगाए।


मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि पार्षदों के जनता को जवाब देह होने के कारण मंजूर किए गए विकास कार्य तुरंत शुरू हो जाने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन जिन विकास कार्यों के वर्क आर्डर जारी किए गए हैं,  उन उन क्षेत्रों के पार्षदों से अधिकारी जानकारियां हासिल करें कि कार्य क्यों नहीं शुरू हो पाए। मेयर ने कहा कि विकास कार्य ना शुरू करवाने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि पार्षदों के आवश्यक विकास कार्यों को हर हालत में जल्द करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्षद तथा निगम अधिकारी  एक परिवार है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल की इस कठिन घड़ी में पार्षद अपने-अपने वार्ड में लगन से काम कर रहे हैं।नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी भी विकास कार्य करवाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं।
बैठक  में सीनियर  डिप्टी मेयर रमन बख्शी, पार्षद प्रोमद बबला, जगदीश सिंह कालिया, सकत्तर सिंह बब्बू, सुरिंदर चौधरी, संजीव टांगरी, रमन कुमार रम्मी, सतीश बल्लू, वनीत गुलाटी, शावी ढिल्लों,बलजीत सिंह गुमटाला के अलावा सनप्रीत औजला, विराट देवगन, स्विंदर सिंह, नगर निगमकेअधिकारी शामिल थे।

About amritsar news

Check Also

निगम कमिश्नर ने 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों और सीएफसी अधिकारियों को छुट्टी वाले दिन भी कार्य करने के दिए आदेश

नगर निगम मुख्य कार्यालय पर स्थित सीएफसी का बाहरी दृश्य। अमृतसर,6 सितंबर:पंजाब सरकार द्वारा 30 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *