2.19 करोड़ की लागत से पूर्वी विस क्षेत्र की वार्डो के विकास कार्य मंजूर,61.63 लाख से फताहपुर गौशाला के शेड, वार्डों के विकास कार्यों के करोड़ों के एस्टीमेट मंजूर
गुरु नगरी में विकास को ऊंचाइयों तक पहुंचाया : मेयर करमजीत सिंह रिंटू
अमृतसर, 21 मई(राजन गुप्ता):मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में नगर निगम की वित्त एवं ठेका कमेटी की बैठक में करोड़ों रुपयों के सभी 97 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। बैठक में कमेटी के सदस्य कमिश्नर कोमल मित्तल, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर यूनुस कुमार, पार्षद गुरजीत कौर तथा निगम अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में मंजूर किए गए प्रस्तावों में एक करोड़ रुपयों की लागत से कंपनी बाग की नई नवीनतम बाउंड्री वाल का निर्माण,2.19 करोड रुपए की लागत से पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की वार्डों में विकास कार्य,61.63 लाख रुपयों की लागत से फताहपुर गौशाला में शेडो का निर्माण, 25 लाख रुपयों की लागत से गैस पाइपलाइन व पावर कॉम द्वारा तोड़ी गई सड़के व गलियों का उत्तरी विधानसभा क्षेत्र मे निर्माण करने, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सुपर सक्कर से सीवरेज डिसिल्टिंग, विभिन्न क्षेत्रों में टूटी सड़कों के पैच वर्क,पशुओं को पकड़ने के लिए कैटल कैचर वाहन की खरीद, सुल्तानविंड चौक से बुलारिया पार्क तक 132 के.वी. बिजली की मुख्य लाइनों को अंडरग्राउंड करना, विधानसभा क्षेत्रों में शौचालय ब्लॉकों की मरम्मत, एलईडी लाइट लगाने, टेंडर के द्वारा नगर निगम की तरफ से अलाट किये गए सफाई के काम के लिए ठेकेदार द्वारा लगाई गई लेबर को वर्तमान डीसी दरों के अनुसार अदायेगी,शहर में 13 पार्किंग स्थलों की ई ट्रेडिंग के माध्यम से बोली करवाने तथा शहर की वार्डों के विकास कार्यों के एस्टीमेटो को मंजूरी दी गई।
गुरु नगरी में विकास कार्यों को ऊंचाइयों तक पहुंचाया :मेयर करमजीत सिंह रिंटू
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि गुरुनगरी मे विकास कार्यों को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ विकास करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त भी गुरु नगरी में विकास के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। आने वाले कुछ दिनों में शहर मे 46 करोड़ों रुपयों की लागत से सड़कों का निर्माण शुरू होने जा रहा है। बीआरटीएस रूट तथा उसके आसपास की सड़कों निर्माण के लिए रूपरेखा तैयार करवाई जा रही है। करोड़ों रुपयों के नहरी पानी योजना प्रोजेक्ट धरातल पर है। उन्होंने कहा कि 7.5 करोड़ रुपयों की लागत से एलइडी स्ट्रीट लाइटे आने वाली है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दूरदर्शी सोच के मद्देनजर शहर में विकास कार्य के लिए फंडो की कमी नहीं आई है।