मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में 21मई को दोपहर 12 बजे होगी मीटिंग

अमृतसर,20 मई (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में कल दोपहर 12 बजे नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग होने जा रही है। मीटिंग में लगभग19 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों पर मुहर लगेगी। इनमें शहर की समूह वार्डों में सिविल, ओ एंड एम सेल, पार्को का सुंदरीकरण, समूह वार्डों की गलियों को बनवाने, सड़कों के पैच वर्क व अन्य जरूरी विकास कार्यों को मंजूरी मिलेगी। नगर निगम के13 पार्किंग स्टैंडो को ई टेंडरिंग के माध्यम से अलाट करने, आवारा पशुओं के लिए कैटल कैचर व्हीकल खरीदने, सुल्तानविंड चौक से इंदर सिंह बुलारिया पार्क तक132 केवी अंडर ग्राउंड बिजली केबल की ट्रेच तथा अन्य रिपेयर, विधानसभा क्षेत्रों में पढ़ते टॉयलेट ब्लॉकेज की रिपेयर करने, एलईडी लाइट लगाने, निगम द्वारा टेंडर के माध्यम से अलॉट किए गए सफाई के कार्य के लिए ठेकेदार द्वारा लगाई गई लेबर की अदायगी सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मौजूदा रेट के अनुसार करने, शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में डिसिल्टिंग के कार्य करने को मंजूरी मिलेगी।
विकास के लिए फंडों की कमी नहीं : मेयर रिंटू
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर में पहले ही रिकॉर्ड तोड़ करोड़ों रुपयों के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। इस वक्त भी विकास चरम पर है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है।

Amritsar News Latest Amritsar News