एक्सपायरी डेट की बियर बेच रहा था शराब की ठेकेदार का कारिंदा
अमृतसर,25 मई ( राजन गुप्ता):हिंदुस्तानी बस्ती के सामने स्थित शराब के ठेके के कारिंदे द्वारा एक्सपायरी डेट की बीयर बेचे जाने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा के जिला प्रधान संजीव कुमार ने ठेके के बाहर धरना लगा दिया। करीब 1 घंटे तक धरना जारी रहा। जिसके बाद मामला डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा के पास पहुंचा। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक्साइज विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा। विभाग की टीम ने जब शराब के ठेके में पड़े स्टॉक को चेक किया तो वहां से एक्सपायरी डेट की 54 बीयर की पेटिया बरामद हुई। विभाग के अधिकारी ईटीओ मनवीर बुटटर का कहना है कि एक्सपायरी डेट का सारा माल जब्त कर लिया गया है और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों को लिख दिया गया है।
भाजपा एससी मोर्चा के जिला प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार कि नालायकी के कारण हमेशा गरीब लोगों की जाने चली जाती है। पिछले वर्ष तरनतारन और अमृतसर के गांव कई लोगो की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी।उनमें ज्यादातर दलित समाज के लोग थे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अब शराब के ठेकों पर जहरीली शराब और एक्सपायरी डेट की बियर बिकवा कर लोगों की जान से सीधे-सीधे खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूफी ग्रुप के उक्त ठेके पर एक्सपायरी डेट की बियर बेची जा रही थी। बीती रात इसकी शिकायत इलाका निवासियों ने उन्हें दी थी। इसके बाद वह ठेके के बाहर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया। सारी रात वहां पर ठीकरी पहरा लगाया गया, ताकि शराब के ठेकेदार वहां से एक्सपायरी डेट का अपना स्टाक न निकाल सके।उन्होंने कहा कि अभी तक पंजाब सरकार की तरफ से तरनतारन व अमृतसर के गांवों में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं अब यह मामला सामने आने के बाद सरकार की नाकामी साबित हो रही है।उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए भाजपा का हर वर्कर डटकर खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर को अवगत करवाया गया था।जिसके बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। मोर्चा के जिला प्रधान ने मांग की है कि सूफी ग्रुप के शहर में जितने भी ठेके हैं। उनकी जांच की जाए ताकि पता चल सके कि शहर के और किन-किन हिस्सों में एक्सपायरी डेट की शराब व बियर लोगों को बेचकर उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।