बर्थडे पार्टी मना रहे लगभग 60 युवक-युवतियों का मौके पर हुआ कोरोना टेस्ट, रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द तथा रेस्टोरेंट को किया सील
अमृतसर,25 मई (राजन गुप्ता): रंजीत एवेन्यू स्थित बटलरस रेस्टोरेंट में चल रही बर्थडे पार्टी पर पुलिस व सेहत विभाग की टीम ने छापामारी की। पुलिस द्वारा रेस्टोरेंट के मालिक व मैनेजर के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली है। मौके पर ही बर्थडे पार्टी मना रहे लगभग 60 युवक-युवतियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। पुलिस के अनुसार बटलर्स रेस्टोरेंट् पर पहले से ही डिप्टी कमिश्नर के आदेशों की उलघन्ना करने तथा डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा के अंतर्गत मामले दर्ज हैं।
रेस्टोरेंट में आज भी बर्थडे पार्टी चल रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज फिर रेस्टोरेंट के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली है। अब सेहत विभाग इस रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द करने जा रहा है तथा इस रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है।मौके पर ही सेहत विभाग की टीम कोरोना टेस्टिंग वैन लेकर भी पहुंच गई और बर्थडे पार्टी मना रहे लगभग60 युवक-युवतियों का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया।