
अमृतसर,1 जून (राजन):जिस तरह पंजाब की कांग्रेस सरकार झूठे वादे कर हर वर्ग को ठग रही है, उसी तरह कोरोना काल में पुलिस प्रशासन की मुफ्त में मदद करने वाले वलंटियर युवाओं को सरकार ने ठगा है। ये शब्द आम आदमी पार्टी के जिला सचिव युवा विंग दीक्षित धवन और सह-अध्यक्ष शिवानी ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि पिछले साल जब करोना काल अपने चरम पर था और लोग अपने घरों को छोड़ने से डरते थे, तो इन युवकों ने पंजाब पुलिस से हाथ मिलाया था और अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा की थी। लेकिन आज जब पंजाब सरकार ने पुलिस महकमे में नई भर्तियों की अधिसूचना जारी की है तो इन युवाओं की अनदेखी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इन युवाओं की तरह सैकड़ों बच्चे भी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हैं, जिनसे आज उन्हें सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। इस मौके पर आप नेताओं ने कांग्रेस के करीब आधा दर्जन विधायकों के आधिकारिक पत्र दिखाए जिनमें इन युवकों की मांगों को उन विधायकों ने मान लिया है। इस बाबत आप नेताओं ने कहा कि अगर सरकार अपने विधायकों को नहीं मानती तो आम लोगों की बात कोसों दूर है। युवा वलंटियर ने कहा कि वह और उनके सहयोगी बेरोजगार हैं, वे पिछले 14 महीनों से समाज की सेवा कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा उनके साथ विश्वासघात किया जा रहा है। उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार नौकरी दी जानी चाहिए। इस मौके पर आप नेताओं ने कहा कि मांगें नहीं मानी गईं तो वे संघर्ष का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर संयुक्त सचिव वरुण राणा, हर्षित खेड़ा, कृपाल सिंह, जय कुश बटर, हनी नाहर सहित अन्य युवा नेता स्वयंसेवी युवा उपस्थित थे।

Amritsar News Latest Amritsar News