लारेंस रोड डी मार्ट के सामने दोबारा लगा खोखा, खोखा हटाते समय मामूली हुई झड़प
अमृतसर,1 जून (राजन): लॉकडाउन में शहर में लग रहे खोखो पर नगर निगम का एस्टेट विभाग सक्रिय हुआ है। रेलवे स्टेशन के सामने ग्रैंड होटल के साथ पिछले दिनों लगे खोखे पर आज एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने अपनी टीम तथा नगर निगम की पुलिस को साथ लेकर डिच मशीन से इस खोखे को पूरी तरह से हटा दिया गया। इसी तरह पिछले दिनों लारेंस रोड स्थित डी मार्ट के सामने किसी द्वारा खोखा लगाया गया था। उसे उसी दिन रात्रि को हटाया गया था। अब दोबारा उसी जगह पर फिर खोखा लग गया। एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने अपनी टीम को निगम की पुलिस के साथ डिच मशीन के माध्यम से इसको को भी हटा दिया गया। वहां पर खोखा लगाने वालों के साथ विभाग की टीम तथा पुलिस के साथ मामूली झड़प हुई।
खोखा लगाने वाले के विरुद्ध पुलिस में दर्ज होगी शिकायत : धर्मेंद्रजीत
एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने कहां की रेलवे स्टेशन के सामने खोखा लगाने वाला कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी जगह पर खोखा लगाने वालों के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी खोखा लगाने की सूचना मिलती है वह तुरंत इसकी जानकारी एस्टेट विभाग को दे। अगर सूचना देने वाला सामने नहीं आना चाहता, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।