अजनाला (अमृतसर),12जून(राजन):पुलिस जिला अमृतसर देहाती के थाना अजनाला भारत -पाक सीमा अधीन 32 बटालियन की बी.ओ.पी सुंदरगढ़ में गत रात्रि लगभग 11 बजे बी.एस.एफ. के जवानों को सीमा पर एक ड्रोन दिखाई दिया।
ड्रोन को देखते ही सीमा पर तैनात बी.एस.एफ. के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दीं। फायरिंग के बाद ड्रोन वापिस पाकिस्तान की तरफ चला गया। इस घटना के बाद सीमा पर तैनात बी.एस.एफ. के जवानों और सुरक्षा एजेंसियां की तरफ से इलाके में सर्च की जा रही है। उन्हें बात का संदेह है कि ड्रोन उनकी तरफ़ किए कोई आपत्तिजनक वस्तु तो नहीं फैंक कर गया।
