
अमृतसर, 8 अगस्त (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू और कमिश्नर कोमल मित्तल ने एनिमल वैलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से शुरू किए गए एनिमल बर्थ कंट्रोल सैंटर का उद्घाटन किया।
मेयर रिन्टू ने संबोधित करते कहा कि यह संस्था नगर निगम के सहयोग के साथ अमृतसर शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ रही संख्या पर रोकथाम लगाने का जो प्रयास कर रही है वह प्रशंसनीय है। आज ट्रस्ट की तरफ से बर्थ कंट्रोल के लिए लाए गए कुत्तों के रख-रखाव के लिए पिंजरों की संख्या बधाई गई है जिस के साथ कि बर्थ कंट्रोल के आप्रेशन समय रखे जाने वाले जानवरों की देखभाल अच्छी तरह हो सके। उन्होने विश्वास दिलाया कि नगर निगम उनको एनिमल बर्थ कंट्रोल (ए.बी.सी.) में पूरी तरह सहयोग करेगा। इस अवसर पर उन्होंने ओर भी सामाजिक संस्थायों को आह्वान किया कि वह भी इस ट्रस्ट से प्रेरणा लेकर सामाजिक सरोकार के कामों में निगम को सहयोग दें।
इस अवसर पर ट्रस्ट की एम.डी. मैडम अनीत छीना, अमरजीत छीना, डा. जोति कालरा, रीचा, समृद्धि और केयरटेकर मदन उपस्थित थे।

 Amritsar News  Latest Amritsar News
Amritsar News  Latest Amritsar News
				 
						
					 
						
					 
						
					