अमृतसर, 7 अगस्त (द्रविन): नगर निगम की कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा एमटीपी विभाग का कार्य सुचारू रखने के लिए निगम के तीन जोनो में बिल्डिंग इंस्पेक्टरों की नियुक्तियां की गई है। इनमें उत्तरी जोन में रजत खन्ना, कुलविंदर कौर, अंगद सिंह, केंद्रीय जोन में मलकीत सिंह, विशाल रामपाल, नवदीप कुमार तथा पूर्वी जोन में रोहिणी, परमजीत सिंह दत्ता, रणदीप कौर की इन जोनो में वार्ड वाइज नियुक्तयां की गईं है।
Check Also
विधायक डॉ निज्जर ने आवास योजना के तहत 114 लाभार्थियों को राशि जारी होने के पत्र वितरित किए
विधायक डॉ निज्जर आवास योजना के तहत लोगों को राशि देने के लिए पत्र वितरित …
Amritsar News Latest Amritsar News