अमृतसर, 7 अगस्त (द्रविन): नगर निगम की कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा एमटीपी विभाग का कार्य सुचारू रखने के लिए निगम के तीन जोनो में बिल्डिंग इंस्पेक्टरों की नियुक्तियां की गई है। इनमें उत्तरी जोन में रजत खन्ना, कुलविंदर कौर, अंगद सिंह, केंद्रीय जोन में मलकीत सिंह, विशाल रामपाल, नवदीप कुमार तथा पूर्वी जोन में रोहिणी, परमजीत सिंह दत्ता, रणदीप कौर की इन जोनो में वार्ड वाइज नियुक्तयां की गईं है।
Check Also
शहर में किसी तरह के भी अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं, निगम ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लगातार अभियान छेड़ेगा : नगर निगम कमिश्नर
ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी अवैध कब्जे हटाते हुए। अमृतसर,11 …