अमृतसर,1 जुलाई(राजन): पंजाब में बढ़ रहे बिजली के संकट के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार से सरकारी दफ्तरों का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक कर दिया है।
पंजाब में इस वक्त बिजली की 14245 मेगावाट डिमांड है जबकि इसके मुकाबले में सप्लाई 12695 मेगावाट है। पंजाब में बिजली का संकट गहरा गया है। सुबह जारी किए आदेशों में पंजाब के सरकारी कार्यालयों में एयर कंडीशन चलाने पर रोक लगा दी गई थी।आने वाले दिनों में बिजली संकट और गहरा सकता है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हड़ताल पर गए कर्मचारियों से अपील की है कि वे काम पर वापस लौट आएं। धान की रोपाई के चलते किसानों को 8 घंटे बिजली सप्लाई देने के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
Check Also
डिस्ट्रिक्ट शॉपिंग कंपलेक्स रणजीत एवेन्यू की पार्किंग और बेअंत पार्क का लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से होगा कायाकल्प : करमजीत सिंह रिंटू
विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू व अन्य। अमृतसर, 29 अगस्त(राजन) …