Breaking News

एटीपी कृष्णा कुमारी वेस्ट जोन के साथ-साथ केंद्रीय जोन के बाहरी क्षेत्रों का कार्यभार भी देखेंगी, बिल्डिंग इंस्पेक्टरो के कुछ क्षेत्र किए तब्दील

अमृतसर,1 जुलाई (राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग मे कुछ फिर बदल किया गया है। एटीपी कृष्णा कुमारी  वेस्ट जोन के साथ साथ केंद्रीय जोन के बाहरी क्षेत्रों का कार्यभार भी देखेगी। उल्लेखनीय है कि  केंद्रीय जोन के  बाहरी क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियां, सरकारी जमीनों पर कब्जे तथा अवैध रूप से बन रही दर्जनों कमर्शियल बिल्डिंगे भी है। कुछ क्षेत्र ऐसे भी  पड़ रहे हैं जिसको लेकर वेस्ट जोन तथा केंद्रीय जोन मे पाए जाने पर अक्सर चर्चा का विषय बन जाता था। इसके साथ साथ सभी जोनों के बिल्डिंग इंस्पेक्टरों को उनके पहले वाली वार्डों के साथ कुछ क्षेत्र तब्दील किए गए। अब जारी आदेशों के अनुसार उत्तरी जोन में  बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलविंदर कौर को वार्ड नंबर6,7,8,9,10,12 इंस्पेक्टर अंगद सिंह को वार्ड नंबर4,51,52 इंस्पेक्टर परमजीत सिंह को वार्डनंबर11,13,14,15,16,17,18,19 केंद्रीय ज़ोन में बिल्डिंग इंस्पेक्टर परमजीत सिंह को वार्ड नंबर 48,49 इंस्पेक्टर नवदीप कुमार को 54,55,57,58,68,69,70,71 इंस्पेक्टर प्रताप सिंह को 50,59,60,61 प्लॉट की गई हैं। इसी तरह ईस्ट जोन में  बिल्डिंग इंस्पेक्टर  रोहिणी को वार्ड नंबर43,44,45,46,47,24,25,26,27,28,29,30 सुखविंदर शर्मा को 20,21,22,2331,32 अलॉट की गई है। वेस्ट जोन मे बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलजीत मांकट  को वार्ड नंबर1,2,3,5,56,72,73,74,75,76,77,78,79,85 रजत खन्ना को 80,81,82,83,84 अंगद सिंह को वार्ड नंबर53 अलॉट की गई है। साउथ जोन मे इंस्पेक्टर सुखविंदर शर्मा को वार्ड नंबर 36,37,40,41,42,63,65,66,68 तथा बिल्डिंग इस्पेक्टर राज रानी को वार्ड नंबर33,34,35,38,39,62,64 मे कार्यरत किया गया है।

About amritsar news

Check Also

निगम कमिश्नर ने 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों और सीएफसी अधिकारियों को छुट्टी वाले दिन भी कार्य करने के दिए आदेश

नगर निगम मुख्य कार्यालय पर स्थित सीएफसी का बाहरी दृश्य। अमृतसर,6 सितंबर:पंजाब सरकार द्वारा 30 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *