अमृतसर,6 जुलाई(राजन): पंजाब सरकार द्वारा वर्ल्ड बैंक के सहयोग से शहरवासियों को साफ पीने का पानी की स्पलाई तथा धरती के नीचे के पानी को बचाने के लिए शुरू किए गए 24×7 वाटर स्पलाई प्रोजेक्ट के तहत सामाजिक-आर्थिक सर्वे की शुरूआत कल से होगी । इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए नगर-निगम के सुपरीटेंडिंग इंजीनियर (एस.ई) ओ.एण्ड.एम अनुराग महाजन ने बताया कि नगर-निगम द्वारा ए.फ.सी इंडिया लिमिटेड कंपनी के माध्यम से करवाया जा रहा यह सर्वे दो महीनों तक चलेगा । जिसमें शहर के जिन हिस्सों में प्रोजेक्ट के तहत नई पाईपलाइन डाली जानी है, वहां पर रहने वाले लोगों, दुकानदारों और रेहड़ी लगाने वालों का सामाजिक आर्थिक सर्वे किया जाएगा । इसलिए लोग सर्वे के लिए उनके पास आने वाली टीम को सहयोग करें तथा सर्वे में मागीं गई जानकारी दें । ज्ञात हो कि शहर में अभी स्पालई होने वाले पानी में आर्सेनिक, हैवी मेटल्स, नाईट्रेट आदि की मौजूदगी के कारण इसका उपयोग स्वास्थ्य के लिए ठीक नही है, वहीं भूजल का स्तर भी काफी नीचे गिर चुका है । इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा अपर-बारी नहर से शहर में चौबीस घण्टें पानी की स्पलाई के लिए यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया है । क्योंकि नहरी पानी में आर्सेनिक, हैवी मेटल्स आदि प्रदूषित तत्व नही होते और नहरी पानी साफ करने के लिए वल्ला क्षेत्र में ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जा रहा है । नहरी पानी के स्पलाई से भूजल के स्तर को भी उपर उठाया जा सकेगा ।
Check Also
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने भद्रकाली क्षेत्र का किया दौरा, लोगों की सुनी समस्याएं , कहा जल्द होगी हल
विधायक डॉ अजय गुप्ता लोगों की समस्या सुनते हुए। अमृतसर, 7 सितंबर :केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र …