Breaking News

विधायक तरसेम डीसी ने गाँव पंडोरी वड़ैच के विकास कार्यों हेतु दिया 26,50,000 रुपये का चैक

गाँव के विकास कार्यों के लिए ग्रांट का चैक देते हुए विधायक तरसेम सिंह डीसी साथ हैं इन्द्रजीत सिंह व अन्य।

अमृतसर, 10 अगस्त (राजन): पंजाब सरकार द्वारा गाँवों के सौन्द्रयीकरन हेतु हर तरह के प्रयास किये जा रहे हैं इसको ध्यान में रखते हुए हलका अटारी के विधायक तरसेम सिंह डीसी द्वारा अपने हलके के गाँवों की रूप-रेखा बदलने का प्रण किया हुआ है। इसी के तहत आज अटारी हलका में पड़ते गाँव पंडोरी वड़ैच मजीठा रोड में गलियों और नालियों के साथ-साथ विकास के लिए 26,50,000 रुपये का चैक मौजूदा सरपंच प्रभजीत कौर को भेंट किया गया।
इस अवसर पर हलके के विधायक तरसेम सिंह डीसी ने कहा के पंजाब सरकार लगातार गाँवों के विकास के लिए वचनबद्ध है और जो भी पंचायत गाँव के विकास के लिए काम करेगी पंजाब सरकार हमेशा ही उस गाँव की उन्नति के लिए तैयार बर तैयार है। गाँव पंडोरी वड़ैच की पंचायत द्वारा तेज़ी से गाँव में विकास कार्य किए जा रहे हैं इसलिए आज पुनः इस गाँव को दोबारा ग्रांट दी गई है।
गाँव की सरपंच प्रभजीत कौर ने कहा कि हम सभी अपने गाँव को एक साफ-स्वच्छ गाँव बनाने के लिए प्रयासरत हैं और हमेशा ही रहेंगे। उन्होने विधायक तरसेम सिंह डीसी का धन्यावाद करते हुए कहा कि उनकी तरफ से गाँव के विकास के लिए दोबारा जो ग्रांट दी गई है वह इस ग्रांट को गाँव के विकास के लिए पूरी इमानदारी के साथ ख़र्च करेंगे और आने वाले समय के दौरान गाँव की ख़ूबसूरती को ओर बढ़ाने का प्रयास करने की कोशिश करेंगे।
इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह, गुरजीत सिंह, रोशन सिंह, हीरा सिंह, मनप्रीत सिंह, पूर्व सरपंच इकबाल सिंह,ब्लाक कमेटी मैंबर मनदीप सिंह व अन्य उपस्थित मौजूद थे।

About amritsar news

Check Also

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी,गठबंधन नहीं

अमृतसर,9 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की पहली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *