-
रोके गए अवैध निर्माणो में दोबारा निर्माण शुरू होने पर एटीपी व बिल्डिंग इंस्पेक्टर की मिलीभगत मानी जाएगी
-
मीटिंग में अवैध बिल्डिंगों का अधूरा रिकॉर्ड पेश किया
अमृतसर, 10 अगस्त (राजन गुप्ता): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, निगम कमिश्नर कोमल मित्तल व एडिशनल कमिश्नर संदीप रिषी द्वारा जोन वाइज एमटीपी विभाग के साथ मीटिंग का सिलसिला जारी रखते हुए आज ईस्ट जोन के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मेयर रिंटू ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जितनी भी अवैध बिल्डिंग बनी है जो कंपाउंड हो सकती हैं उनके बिल्डिंग मालिकों से मिलकर कंपाउंड किया जाए, जो अवैध बिल्डिंग कंपाउंड नहीं हो सकती उनको हटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन अवैध बनी बिल्डिंगों का निर्माण रोका गया है या जो बिल्डिंग सील कर दी गई है, अगर उन बिल्डरों में भी दोबारा अवैध निर्माण शुरू हो गया तो क्षेत्र के एटीपी तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर की मिलीभगत मानी जाएगी। इन अधिकारियों के विरुद्ध बनती विभागीय कार्रवाईया होगी। ईस्ट जोन के एसटीपी विभाग द्वारा जारी की गई लगभग 25 अवैध बिल्डिंगों का भी रिकॉर्ड विभाग के अधिकारी अधूरा लेकर आए। इस पर एडिशनल कमिश्नर संदीप रिषी ने विभागीय अधिकारियों को सारा रिकॉर्ड पूरा करने के आदेश जारी किए। संदीप रिशी ने कहा कि कब से अवैध बिल्डिंग बननी शुरू हुई, कब नोटिस दिया, कब निर्माण को रुकवाया गया और कब दोबारा निर्माण शुरू हो गया। विभाग द्वारा बनती कार्रवाई क्यों नहीं की गई तथा अन्य सारा रिकॉर्ड पूरा किया जाए। मीटिंग में जब एमटीपी अधिकारियों द्वारा अवैध बिल्डिंग के बारे में बताया जा रहा था, मौके पर ही मेयर रिंटू द्वारा इस जोन में बनी अवैध बिल्डिंगों के क्षेत्र वाइज नाम लिए जा रहे थे, जिन बिल्डिंगो के बारे में अधिकारी नहीं बता रहे थे और ना ही इन बिल्डिंगों को अधिकारियों ने अवैध बिल्डिंगो की सूची में डाला हुआ था। मेयर ने विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि शहर में जिन अवैध बिल्डिंगों की विभाग द्वारा सूचियां बनाई गई है किंतु इससे भी कहीं बढ़-चढ़कर के अवैध बिल्डिंग बन गई हैं, जो बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह से बन रही अवैध कॉलोनियों पर भी बनती कार्रवाई की जाए। मीटिंग में एमटीपी नरेंद्र शर्मा, एटीपी परविंदरजीत सिंह, हरकिरण कौर, एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया, सुपरिटेंडेंट दलजीत सिंह, सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह, ला अफसर अमृत सिंह तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर भी मौजूद थे।
सुपरिटेंडेंटो द्वारा भी जांच जारी
निगम कमिश्नर द्वारा अवैध बिल्डिंगों को लेकर नियुक्त की गई कमेटी के सुपरिटेंडेंटो द्वारा भी लगातार जांच जारी रखी हुई है। फिलहाल सुपरिटेंडेंट को अवैध बिल्डिंगों की जो सूची दी गई हैं उसकी मौके पर जाकर उन बिल्डिंगों की जांच कर रहे हैं। इसके साथ-साथ उनको यह भी आदेश जारी किए गए हैं कि उनके क्षेत्र में कोई भी अवैध बिल्डिंग बन रही हो या बनी हो उसकी भी जांच करके संबंधित एटीपी व बिल्डिंग इपेक्टर को भेजें ताकि उन पर नियमानुसार बनती कार्रवाई की जा सके। इसके बावजूद भी एमटीपी विभाग द्वारा अगर कार्रवाई नहीं की गई तो एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया अपनी टीम के साथ कार्रवाईया करेंगे।
रेगुलाइज होंगी 19 अवैध कॉलोनियां- संदीप रिशी
एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी ने बताया कि नगर निगम के पास 19 अवैध कॉलोनियों को रेगुलाइस करने की एप्लीकेशन आई हुई है| उन्होंने कहा कि एसटीपी से रिमार्क्स ले लिए गए हैं। जल्द ही अवैध कॉलोनियों को रेगुलाइस करने के लिए बनी कमेटी की मीटिंग करके इन 19 अवैध कॉलोनियों को बनाने वालों को मंजूरी देकर बनता टैक्स जमा कराने के लिए आदेश जारी कर दिए जाएंगे।