Breaking News

मिशन फतेह के तहत एस्टेट विभाग की टीम ने हटाए अवैध कब्जे

सामान जब्त करते हुए निगम मुलाजिम।

अमृतसर, 20 अगस्त (राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा मिशन फतेह के तहत सोशल डिस्टेंस ना रखकर समान बेचने वाले तथा फुटपाथों व बाजारों में कब्जे कर लोगों को एकत्रित करके सामान बेचने वालों के रेहड़ीया व अन्य कब्जे हटा सामान जब्त किया गया।
एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया ने बताया कि इंस्पेक्टर राजकुमार, जूनियर सहायक दविंद सिंह भट्टी, कुलविंदर सिंह तथा निगम मुलाजिमों द्वारा मकबूल रोड, मजीठा रोड, आईडीएच मार्केट के बाहर, पुतलीघर पिपली साहिब बाजार में लोगों को पहले चेतावनी दी थी। इसके बावजूद भी लोगों को एकत्रित करके समान बेचा जा रहा था। उन्होंने कहा कि मिशन फतेह के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

सामान जब्त करते हुए निगम मुलाजिम।

 

About amritsar news

Check Also

SIR के तहत विधानसभा हलका 019 अमृतसर साउथ के सुपरवाइजर और बी एल ओ की मीटिंग

अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए एडिशनल कमिश्नर। अमृतसर,28 जनवरी(राजन):चुनाव आयोग के निर्देश और डिप्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *