अमृतसर, 20 अगस्त (राजन): पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल के आदेशों के तहत जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों व अपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध कारवाई करते हुए एक युवक को हेरोईन सहित गिरफ्तार किया है। हैरोईन सहित पकड़ा गया यह युवक बी.टैक. इलैक्ट्रीकल पास है।
जानकारी देते हुए थाना वल्ला के प्रमुख इंस्पैक्टर संजीव कुमार ने बताया कि सब-इंस्पैक्टर मुखविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा स्थानीय मेहता रोड़ पर गश्त की जा रही थी। इस दौरान एसीपी सुखजिंदर सिंह भल्ला की निगरानी में एक मोटरसाईकिल स्वार युवक को रोककर जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 265 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। हैरोईन सहित पकड़े गए आरोपी की पहचान सुखबीर सिंह उर्फ भट्टी उर्फ सुक्खा निवासी चाहल थाना सराए अमानत खां के रूप में हुई है और आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह पिछले कुछ समय से नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त है और उसने बी.टैक इलैक्ट्रीकल की हुई है। उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा जिसके साथ आरोपी से और भी कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
Check Also
चिनी गैंग के सिंडिकेट के 6 सदस्य गिरफ्तार; एक 17 मामलों में वांटेड, हथियार बरामद
जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर। अमृतसर, 9 अक्टूबर: कमिश्नरेट पुलिस ने चिनी …