
अमृतसर, 20 अगस्त (राजन): नगर निगम कमिश्नर द्वारा शहर की अवैध बिल्डिंगों को लेकर बनाई गई कमेटी के सेक्टरी सुशांत भाटिया द्वारा अवैध बिल्डिंगों की सूची निगम कमिश्नर को सौंपी गई थी। इस सबंधी कमिश्नर द्वारा निगम के जूनियर ड्राफ्टमेन समीर बाबा की ड्यूटी एस्टेट अफसर के साथ लगा दी है। समीर बाबा एस्टेट विभाग के साथ साथ अब अवैध बिल्डिंगों की मयज़रमैंट तथा अवैध कब्जों की भी रिपोर्ट सुशांत को देंगें।