Breaking News

श्री दुर्ग्याणा मंदिर के सौन्द्रयीकरण के लिए 25 करोड़ रुपए के प्रॉजैक्ट तैयार

श्री दुर्ग्याणा मंदिर नज़दीक चल रहे विकास कार्य।

अमृतसर, 26 अगस्त (राजन): पंजाब सरकार की तरफ से अमृतसर के इतिहासक और धार्मिक स्थानों के सौन्द्रयीकरण करने के चल रहे प्रोग्राम तहत श्री दुर्ग्याणा मंदिर के सौन्द्रयीकरण का काम जारी है और पहले पड़ाव में 6.25 करोड़ रुपए के काम जारी हैं। इसके साथ वहां पार्किंग, आसपास की सुंदरता और अन्य काम पूरे किये जा चुके हैं। यह जानकारी देते नगर निगम के एडिश्नल कमिश्नर सन्दीप रिशी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री ओ.पी. सोनी के नेतृत्व में अब इस प्राजैकट के विस्तार के लिए 25 करोड़ रुपए ओर जारी किए जा चुके हैं और इसके साथ समूचे इलाके की काया कल्प की जाएगी। उन्होने बताया कि सरकार की तरफ से करवाए जा रहे इन कामों के साथ न इस इलाके की सुंदरता और सुविधाएं तो बढ़ेंगी ही, साथ ही साथ पर्यटकों की संख्या में भी विस्तार होगा।
उन्होने बताया कि एक्सीएन संजय कँवर के नेतृत्व में पहले पड़ाव में सड़क का काम भी करवाया जाएगा और इसके बाद हाथी गेट चौंक से लेकर परुष राम चौंक तक सभी इमारतों को एकसार डिज़ाइन के साथ तैयार करवाया जायेगा। रिशी ने बताया कि अमृतसर शहर में ज्यादतर कारोबार यहाँ के पयर्टक उद्योग के साथ जुड़े हुए हैं। इसलिए पर्यटकों की सुविधाओं और ज़रूरतों की पूर्ति के साथ-साथ हमारे इतिसाहक स्थानों को विकसित करना बड़ी ज़रूरत है, जिससे सैलानियों की आमद लगातार बनी रहे और जो भी पर्यटक अमृतसर घूमने-फिरने के इरादे के साथ आए, वह 2 से 3 दिन का प्रोगराम तैयार करके आए। उन्होने बताया कि कोविड संकट के बावजूद हमारी तरफ से इस मिशन के अंतर्गत काम किया जा रहा है और आशा है कि कोरोना संकट के निकलने के साथ हमारे सैलानियों की आमद पहले की तरह बनेगी।

About amritsar news

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता के प्रयासों से जिला प्रशासन ने  आग लगने से जली दुकान के दुकानदार को 75 हजार रुपए की मुआवजा राशि की जारी

विधायक डॉ अजय गुप्ता पीड़ित परिवार को चेक प्रदान करते हुए। अमृतसर,1 जनवरी : केंद्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *