पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा टूरिज्म के बेहतरी के लिए लगा खोखा
हाईकोर्ट के आदेशों को किया जा रहा दरकिनार
निगम की जमीन पर लगा खोखा, निगम एस्टेट विभाग को पता नहीं किसने लगाया खोखा !
अमृतसर,19 जुलाई (राजन): बस स्टैंड के सामने स्थित एक्सिस बैंक के बाहर फुटपाथ पर पिछले 4-5 दिनों से अवैध खोखा लग गया है। जिससे फुटपाथ का रास्ता बंद हो गया है। आज नगर निगम के एस्टेट विभाग की टीम सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्र जीत सिंह की अध्यक्षता में इस्पेक्टर राजकुमार, क्लर्क अरुण सहजपाल, संजय बावा , दविंदर सिंह भट्टी तथा डेमो नेशन स्टाफ के साथ डिच मशीन को लेकर अवैध खोखे को हटाने के लिए गई। टीम द्वारा बड़े खोखे पर संगल डालकर जब खोखा वहां से हटाना शुरू किया तो मौके पर क्षेत्र कि बस स्टैंड पुलिस चौकी के एएसआई रैंक तथा अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए। इन पुलिस वालों ने नगर निगम की टीम को खोखा हटाने के लिए अड़चन डाल दी गई और कहां की टूरिज्म की बेहतरी के लिए खोखा लगा है।
हाईकोर्ट के आदेशों को किया दरकिनार
माननीय हाईकोर्ट के आदेश है कि सड़क किनारे तथा फुटपाथ पर खोखा नहीं लग सकता। इसके बावजूद यहां फुटपाथ पर खोखा लग जाने के बाद खोखे को हटाने के लिए पुलिस ने ही अड़चन डाल दी गई।
यहां से खोखा हटेगा
नगर निगम के एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने कहा कि यहां से खोखा हटे गा। उन्होंने कहा कि किसने लगाया उसकी जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि मौके पर आई पुलिस ने कहां की टूरिज्म डिपार्टमेंट ने खोखा लगाया है। इसकी भी जांच की जाएगी।
पक्के निर्माण की तैयारी करने वालों का सामान उठाया
एस्टेट विभाग की टीम ने रेलवे स्टेशन के सामने क्वींस रोड पर एक होटल के साथ नगर निगम की जमीन के बाहर किसी द्वारा पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा करने की तैयारी को विफल करते हुए डिच मशीन के माध्यम से निर्माण में उपयोग होने वाला मेटेरियल उठाकर जप्त कर लिया गया।