अमृतसर,28 जुलाई (राजन): जिले मे कोरोना से भारी राहत है।आज 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 4 कम्युनिटी से तथा 1 संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर42 रह गई है।
आज किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु की रिपोर्ट नहीं है।
वैक्सीन डोज आज जिले में 934 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है।
![](http://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2020/11/Flex-300x150.jpg)