चंडीगढ़/अमृतसर,20सितंबर(राजन):आज चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। शपथ लेने के उपरांत नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरतनजीत सिंह चन्नी प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बेहद भावुक नजर आए। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि’ ये सरकार आम जनता की ही सरकार है। आम जनता को पूरी राहत मिलेगी।गुनाह करने वालों को सजा मिलेगी और सभी को इंसाफ मिलेगा। किसी भी बेगुनाह को सजा नहीं मिलेगी।’ उन्होंने कहा पंजाब खेतीबाड़ी प्रधान सूबा है, किसानों के साथ खड़े हैं, केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि काले कानून वापस लिए जाएं। उन्होंने इस दौरान सभी कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के सभी मसले हल किए जाएंगे। पंजाब में रेत माफिया समाप्त होगा। उन्होंने कहा, बिजली पानी के बिल भी माफ करेंगे। शहरों में वाटर सप्लाई सीवरेज बिल भी 150 से 200 वर्ग गज के माफ करेंगे, इसका जल्द कैबिनेट में फैसला हो जाएगा। उन्होंने कहा कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बहुत काम किए हैं जो काम अधूरे रह गए हैं, वह अब हम पूरे करेंगे। बस मुझे कुछ समय दिया जाएं। इतना ही नहीं चन्नी ने गरीबों के लिए 5 साल का बकाया बिजली पानी के बिल भी माफ़ करने का ऐलान किया है। चन्नी ने बिजली बिलों पर भी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि पंजाब में बिजली बिलों के रेट कम किए जाएंगे। पारदर्शी सरकार दी जाएगी। पुलिस, जिला प्रशासन तहसील मे किसी के साथ भी धक्का नहीं होने देंगे।
Check Also
जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित
डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर : जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …