अमृतसर,21 सितंबर(राजन): ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा जोगिंदर पाल ढींगरा को पंजाब कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया गया है। ऑल इंडिया कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल जारी किए गए नियुक्ति पत्र में पंजाब कांग्रेस के महासचिव परगट सिंह के साथ जोगिंदर पाल ढींगरा महासचिव तथा गुलजार इंदर चहल खजांची नियुक्त किए गए हैं। जोगिंदर पाल ढींगरा जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के प्रधान रह चुके हैं। जोगिंदर पाल ढींगरा ने कहा कि अपनी नियुक्ति के लिए कांग्रेस आलाकमान का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस कमेटी का संगठन पूरी तरह से मजबूती से कार्य करके पंजाब में दोबारा कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएंगे।
Check Also
जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित
डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर : जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …