अमृतसर,3 अक्टूबर(राजन): भारत- पाक सीमा राजाताल से बीएसएफ ने 6 किलो हेरोइन सहित पाक तस्कर को पकड़ा है। बीएसएफ के डीआईजी भूपिंदर सिंह ने कहा कि आज तड़के 4.25 बजे बीएसएफ के जवान को राजा ताल कटीली तार के समीप आवाज सुनाई दी। जिस पर जवान द्वारा कंपनी कमांडेंट को सूचित किया गया। मौके पर कमांडेंट तथा पार्टी द्वारा सर्च अभियान के दौरान पाकिस्तानी तस्कर काशी अली पुत्र रहमत अली निवासी गांव मनियारा (पाकिस्तान ) को 6 किलो हेरोइन सहित पकड़ा। डीआईजी ने कहा कि पकड़े गए पाकिस्तानी तस्कर से जांच जारी है।
Check Also
सीबीआई की अदालत ने दो पूर्व पुलिस अधिकारियों को सुनाई उम्र कैद सजा : 32 साल पुराने मामले में आतंकी कहकर मारा था
अमृतसर, 4 फरवरी:32 साल पहले साल 1992 में हुए बलदेव सिंह उर्फ देबा और कुलवंत …