डेंगू के कहर को खत्म करने के लिए डटकर करें काम : सोनी
लोग घरों और आसपास की साफ-सफाई सुनिश्चित करें : संदीप रिशी
अमृतसर, 3 अक्टूबर (राजन): शहर मे डेंगू का कहर तेजी से पनप रहा है। प्रतिदिन डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डेंगू की रोकथाम के लिए मच्छर भगाने वाले छिड़काव के लिए 10 और स्प्रे मशीनों को मंजूरी देते हुए उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने कहा कि हर मशीन गलियों और बाजारों में पहुंचे। शहर में पहले से ही मच्छर खात्मे के लिए फागिंग की बड़ी तथा छोटी मशीनों से तथा दवाइयों के स्प्रे के लिए भारी संख्या में मैन्युअल मशीने नगर निगम द्वारा लगाई हुई है। उपमुख्यमंत्री सोनी कहा कि मशीन को ठीक से काम करने के लिए क्षेत्र के पार्षदों की सलाह पर मशीनों का संचालन करना और मशीनों की लॉग बुक पार्षद से हस्ताक्षरित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस समय अमृतसर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भारी संख्या में मशीनों का छिड़काव किया जा रहा है और इससे शहर के सार्वजनिक स्थलों को डेंगू के मच्छरों से मुक्ति मिलेगी। सोनी ने कहा कि पंजाब सरकार में स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालते हुए मैं अपने पंजाब के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम सभी ने कोरोना के खिलाफ जंग में कड़ी मेहनत की है, उसी तरह डेंगू के कहर को खत्म करने के लिए भी डटकर काम करने की जरूरत है।उन्होंने निर्देश दिए कि शहर के सभी सार्वजनिक स्थलों पर लगातार दवा का छिड़काव किया जाए।
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी ने कहा कि निगम ने सभी वार्डों में प्रतिदिन फागिंग तथा दवाइयों का स्प्रे करवाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि हमारे स्प्रे वाहनों से सड़कों, गलियों और पार्कों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छिड़काव करने से डेगू मच्छर तो खत्म हो जाएगा, लेकिन आपके घर के आसपास पैदा होने वाले मच्छरों को बख्शा ना जाए। इसलिए जरूरी है कि आप अपने घरों, घरों के आसपास, दफ्तरों और दुकानों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें और जहां भी पानी खड़ा हो वहां पानी को हटाया जाए । उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर गंदे पानी में नहीं बल्कि साफ पानी में पनपता है, इसलिए अपने आसपास को कूलर, बर्तन, खाली बर्तन आदि में खड़े पानी से मुक्त करें।
इस अवसर पर पार्षद विकास सोनी, पार्षद महेश खन्ना, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश अरोड़ा, नगर निगम की मेडिकल ऑफिसर डॉ रमा, पार्षद पति परमजीत सिंह चोपड़ा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।