इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में कार्यरत माँ-बेटा अधिकारी कोरोना पॉजीटिव
अमृतसर, 7 सितम्बर (राजन): गुरू नगरी में कोरोना अपना कहर पूरी तरह से बरसा रहा है। सोमवार को जहाँ 5 कोरोना पीड़ितों ने दम तोड़ दिया है वहीं 169 नये कोरोना संक्रमित मामले भी पाए गए हैं।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 105 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 64 कोरोना केस सामने आए हैं।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 4996 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 3851 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 938 एक्टिव केस हैं जबकि 5 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 207 हो गई है।
5 कोरोना मरीजों की हुई मौत
कोरोना की वजह से गली नंबर 1 माझा ट्रांस्पोर्ट न्यू तहसीलपुरा के 77 वर्षीय भजनलाल, मजीठा रोड के 39 वर्षीय मनोहर सिंह, मिलट्री अस्पताल से 75 वर्षीय भजन कौर, रघूबीर सिंह, और बटाला रोड नजदीक सुरजीत डेयरी से 60 वर्षीय सुरजीत सिंह ने दम तोड़ दिया है।
ट्रस्ट कार्यालय किया सील
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कार्यलय में कोरोना पांव पसारता चला जा रहा है। ट्रस्ट में कार्यरत सेल विभाग की अधिकारी संतोष जोशी तथा उनका बेटा राजन जोशी हैड ड्राफ्टमैन की रिपोर्ट कोरोना पोस्टिव आने पर आज दोपहर को ही इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कार्यलय को सील कर दिया गया। कल भी कार्यलय नहीं खुलेगा। इससे पहले भी ट्रस्ट में कार्यरत अधिकारी कोरोना पोस्टिव आ चुके है।