भाजपा, अकाली दल से बागी हुए तथा सामान विचारधारा से मिलकर लड़ेंगे चुनाव
चंडीगढ़ / अमृतसर,19 अक्टूबर (राजन):कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल द्वारा जारी किए गए ट्वीट में कहा है कि वह आगामी चुनावों से पहले अपनी पार्टी बनाएंगे। कैप्टन चुनाव से पहले बी.जे.पी., अकाली दल से बागी तथा सामान विचारधारा लोगों के साथ मिलकर गठजोड़ करने के संकेत दे रहे हैं। यह गठजोड़ चुनावों से पहले होगा । इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों के हल होने की ओर भी इशारा किया है। उन्होंने कहा है कि ये तीन कृषि कानून जल्द हल हो जाएंगे। अमरिंदर ने कहा कि वह पंजाब के लिए किसी के साथ भी जा सकते हैं।
कैप्टन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा की ओर रुख कर लिया था। उस समय से लेकर पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में जाने की चर्चएं भी खूब चल रही हैं। पंजाब में भी सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए यह चुनाव बेहद अहम है।
रवीन ठुकराल द्वारा जारी किए गए ट्वीट
कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से कहा गया, “जब तक मैं अपने लोगों और अपने राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेता, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। पंजाब को राजनीतिक स्थिरता और आंतरिक और बाहरी खतरों से सुरक्षा की जरूरत है। मैं अपने लोगों से वादा करता हूं कि इसकी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मैं वह करूंगा जो आज दांव पर है”।
ट्वीट में कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से कहा गया, “2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों में @BJP4India के साथ सीट व्यवस्था की उम्मीद अगर किसानों के हित में #FarmersProtest का समाधान किया जाता है। समान विचारधारा वाले दलों जैसे अलग हुए अकाली समूहों, विशेष रूप से ढींडसा और के साथ गठबंधन को भी देख रहे हैं।ब्रह्मपुरा गुट’: @capt_amarinder 2/3″
ट्वीट में कैप्टन की ओर से कहा गया,’पंजाब के भविष्य की लड़ाई जारी है। एक साल से अधिक समय से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हमारे किसानों सहित पंजाब और उसके लोगों के हितों की सेवा के लिए जल्द ही अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा करूंगा’:”