

अमृतसर, 19 अक्टूबर(राजन): भगवान वाल्मीकि प्रगट दिवस पर नगर निगम द्वारा वॉल्ड सिटी के गेटो, शहर के चौराहों, रास्तों तथा बिल्डिंगों को लाइटों से रोशन कर जगमगाया गया।


निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग द्वारा हॉल गेट, हाथी गेट, लाहौरी गेट, खजाना गेट, इन गेटों के साथ-साथ लगते चौराहों, रास्तों तथा बिल्डिंगों को जगमगाया।
हॉल गेट लाइटिंग की वीडियो
Amritsar News Latest Amritsar News