अमृतसर, 11 सितम्बर (राजन): पंजाब में कोरोना संबंधी गलत प्रचार करने वाले लोगों, जिस कारण कोविड-19 विरुद्ध शुरू की जंग ढीली पड सकती है, का मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गंभीर नोटिस लेते हुए पुलिस को ऐसे तत्वों ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाई के आदेश दिए हैं। उक्त जानकारी देते पुलिस कमिशनर डा. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस ने इस संबंधी ड्यूटियां लगा दीं हैं और इसके इलावा जिला लोक संपर्क कार्यालय की सहायता भी ली जा रही है। उन्होने बताया कि हमारे कर्मचारी जिले में से चलतीं वेब साईटों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी नज़र रख रहे हैं और यदि कहीं भी ऐसी पोस्ट या ख़बर मिली, जो कि कोविड-19 विरुद्ध गलत प्रचार करती मिली तो उस विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार कोरोना के ख़ात्मे के लिए लगातार प्रयास कर रही है, परन्तु कुछ लोग गलत पोस्ट डाल कर लोगों को टैस्ट न करवाने या बीमार होने की हालत में भी अस्पताल न जाने का प्रचार करते हैं, जिसके साथ कोरोना मरीज़ की जान को तो ख़तरा हो ही सकता है, बल्कि उसके साथ उसके परिवार को भी यह बीमारी गिरफ़्त में ले सकती है। उन्होने लोगों से अपील की कि वह ऐसे लोगों की बातों में न आए और थोड़ा सा संदेह पड़ने पर भी कोरोना का टैस्ट करवाकर अपने आप को घर में अलग कर लें, जिससे बीमारी आगे से आगे न फैले।
Check Also
पुलिस ने पंजाब पुलिस के सिपाही से दो किलो हेरोइन की बरामद
अमृतसर, 18 नवंबर: थाना सी डिवीजन की पुलिस ने पंजाब पुलिस के सिपाही से दो …