समूह कार्यालय कर्मचारियों के भी सेहत विभाग की टीम ने लिए सैम्पल
अमृतसर, 11 सितम्बर (राजन): कोरोना विरुद्ध चल रही जंग में जीत पाने के इरादे के साथ पंजाब सरकार की तरफ से सभी कार्यालयों और सावर्जनिक स्थानों पर काम करते कर्मचारियों का कोविड-19 टैस्ट करवाने के लिए शुरु की मुहिम के अंतर्गत आज सेहत विभाग की टीम ने डिप्टी कमिश्नर और उनके सभी स्टाफ के कोरोना टैस्ट किये, जोकि सभी नैगटिव आए। इस मौके सेहत विभाग की मोबाइल वैन में डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा, एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर डा. हिमाशूं अग्रवाल, कमिश्नर निगम कोमल मित्तल सहित कार्यालय में उपस्थित सभी कर्मचारियों के सैम्पल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट नैगेटिव आई।
डिप्टी कमिश्नर खैहरा ने इस मौके सेहत विभाग की टीम का धन्यवाद करते कहा कि आपकी की तरफ से संकट के दिनों में की जा रही सेवा पर हमें मान है। उन्होने ज़िला निवासियों को भी अपील की कि वह अपनी और अपने चहेतों की सेहत का ध्यान रखते हुए अपने कोरोना टैस्ट ज़रूर करवाएं, जिससे कोरोना का हो रहा विस्तार रोका जा सके। खैहरा ने कहा कि यदि टैस्ट दौरान कहीं रिपोर्ट पाज़ीटिव भी आ जाये तो आप अपने घर में अलग कमरो में रह कर अपना इलाज कर सकते हो और डाक्टर आपको दवा के साथ-साथ परामर्श देते रहेंगे। इस तरह एक तो आप जल्दी सेहतयाब होंगे, दूसरा आपका परिवार इस की समीपता से बच जायेगा। इस तरह कोरोना को आगे फैलने का मौका नहीं मिलेगा और थोड़े दिनों में हमारा ज़िला कोरोना से मुक्त हो सकेगा।