कम सेविंग आने पर अधिकारी अपने स्तर पर करें नेगोशिएशन : मेयर रिंटू
अमृतसर,18 दिसंबर(राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में हुई वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में नगर निगम कमिश्नर संदीप रिशी, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बक्शी, डिप्टी मेयर यूनुस कुमार , पार्षद विकास सोनी, पार्षद गुरजीत कौर और निगम अधिकारी मौजूद थे।आने वाले दिनों में आदर्श चुनावआचार संहिता लागू हो जाने के कारण नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में शहर के विकास के लिए 100 से अधिक करोड़ों रुपयों के प्रस्ताव रखे गए। जिसमें लगभग 25 मौके पर ही टेबल प्रस्ताव डाले गए।इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर यूनुस कुमार ने कहा कि एजेंडा देरी से और मौके पर मिलने के कारण प्रस्ताव तो पढ़े भी नहीं जा सके ; इसकी मंजूरी कैसे दे दे। हालांकि मेयर कार्यालय द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि मीटिंग का सारा एजेंडा सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया है।
कम सेविंग आने पर अधिकारी अपने स्तर पर करें नेगोशिएशन :मेयर रिंटू
स्ट्रीट लाइट विभाग के टेंडरों की कम सेविंग आने पर विभाग के अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों को बुलाया हुआ था। मीटिंग दौरान कुछ ठेकेदार मीटिंग स्थल पर पहुंच गए। जिस पर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि कम सेविंग आने पर अधिकारी अपने स्तर पर नेगोशिएशन करें। जिस पर ठेकेदार निगरान इंजीनियर (ओ एंड एम ) के कार्यालय में वापस आ गए।
जल्द हो सकती है मीटिंग
आने वाले दिनों में पंजाब में इलेक्शन कोड लागू होने के कारण जल्द वित्त एंड ठेका कमेटी की एक और मीटिंग हो सकती है। अभी भी नगर निगम के अलग-अलग विभागों द्वारा टेंडर खोले जा रहे हैं। उनकी मंजूरी भी लेनी है।