
अमृतसर,21मई (राजन) : 6 जून को घल्लूघारा दिवस पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने चौकसी शुरू कर दी है। इसके लिए केंद्र सरकार को अर्द्धसैनिक बल की कंपनियां भेजने के लिए भी लिखा गया है। बताया जा रहा है कि विगत में पकड़े जा रहे विस्फोटक पदार्थ, आतंकियों और लगातार ड्रोन की मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए पुलिस कोई चूक नहीं होने देना चाहती। हालात को देखते हुए डीजीपी वीके भावरा पुलिस अधिकारियों के साथ शहर पहुंचे और शनिवार दोपहर जीओ मेस में बैठक की।
डीजीपी भावरा ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई शरारती तत्व दिखाई देता है तो उसके बारे में तुरंत पास के थाने या फिर पुलिस कंट्रोल रूम पर जानकारी दें। डीजीपी वीके भावरा, आइजी मोहनीश चावला, सीपी अरुणपाल सिंह और बार्डर जोन के सभी जिलों के पुलिस अफसरों ने गर्मख्याली नेताओं की लिस्ट पुलिस अधिकारियों के साथ साझा की है। पुलिस उन गर्मख्यालियों के इलाकों में उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। अर्द्धसैनिक बल की कंपनियां इस सप्ताह शहर पहुंच जाएंगी। प्रदेश सरकार पहले ही केंद्र सरकार से अर्द्धसैनिक बल की कंपनियों की मांग कर चुकी है। डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया है कि घल्लूघारा को देखते हुए शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी होनी चाहिए। अगर कोई अपराधी तत्व किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आता है तो वह पहले ही धर लिया जाए। इसके लिए पुलिस का खुफिया तंत्र भी एक्टिव हो चुका है। बता दें प्रदेश ही नहीं बल्कि केंद्र की गुप्तचर एजेंसियां लगातार गुरु नगरी पर नजर बनाए हुए हैं।
Amritsar News Latest Amritsar News