अमृतसर, 7 जून (राजन) : ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर इस बार पहली बार अमृतसर में भीषण गर्मी के बीच पुलिस द्वारा चौकसी बरती गई जिसके तहत शहर के विभिन्न जिलों से पुलिस बल औरलगभग7000 पुलिस कर्मियों नेसफलतापूर्वक ड्यूटी निभाई ।
जिस पर कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई,पिछले एक सप्ताह से अमृतसर में औसत तापमान 45 डिग्री रहा । पंजाब पुलिस के जवान लगातार गर्म और उमस भरी सड़कों पर अपनी ड्यूटी निभाने में जुटे रहे। पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए नाको पर कुछ स्थान ऐसे हैं जहां न पीने के पानी, न बैठने की जगह और न ही छाया की व्यवस्था थी और सड़क पर खड़े संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की लगातार जांच की जा रही थी।
हालांकि पुलिस कर्मियों ने 6 जून से कुछ प्रतिबंधों में ढील दी है और 8 जून तक नाकेबंदी जारी रहेगी। गर्मी के दौरान ड्यूटी पर तैनात विभिन्न कर्मचारियों ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल अधिकारियों के आदेशानुसार अपने कर्तव्यों का पालन करना था ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रह सके। उन्होंने स्वीकार किया कि कितनी भी कठिनाइयाँ क्यों न हों लेकिन कर्तव्य कर्तव्य है, चाहे कितनी भी गर्मी, ठंड, बरसात, हवा हो, अपना कर्तव्य निभाना उसका कर्तव्य है।