अमृतसर,18 जून (राजन): नगर निगम द्वारा शुरू की गई वार्ड बंदी का आज 6064 घरों का सर्वे हो पाया है। वार्ड बंदी में अब तक कुल 16740 घरों का सर्वे हो चुका है। कल रविवार को छुट्टी होने के बावजूद सभी 10 ब्लॉक अधिकारी अपनी टीमों से सर्वे जारी रखेंगे। निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने आज वार्ड बंदी करने वाली टीमों में 37 और मुलाजिमों की लगा ड्यूटिया लगा दी है। इस तरह सर्वे करने वाली टीमों का स्टाफ बढ़कर 339 तक पहुंच गया है। वार्ड बंदी में कुल 7 हजार ब्लॉक गठित किए गए हैं। कल से कितने कितने ब्लॉक कवर हो चुकी है उसकी भी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें