
अमृतसर, 22 जून (राजन): एक बार फिर शहर वासियों को कोरोना ने डराना शुरू कर दिया और कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं । आज अमृतसर में 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 11 कम्युनिटी स्प्रेड से और दो संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए है। लंबे अरसे के बाद शहर में एक कोरोना मरीज की मृत्यु भी हुई है। अब अमृतसर में कोरोना एक्टिव केस 33 हो गए हैं। पंजाब में कोरोना के बढ़ते केसों के चलते सरकार चौकस हो गई है। लोगों से सोशल डिस्टेंस रखने और मास्क पहनाने की अपील की जा रही है। पर लोग इसकी पूरी तरह से उल्लंघन कर रहे हैं।
Amritsar News Latest Amritsar News