शहर वासियों को पूरी तरह से किया जाएगा जागरूक
अमृतसर,23 जून (राजन):नेशनल ग्रीन ट्रब्यूनल के आदेशानुसार नगर निगम ने आने वाले दिनों में घरों से सेग्रीगेटेड कूड़ा ही उठाने का निर्णय लिया है, क्योंकि डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने बुधवार ही में शहर की स्वच्छता व कूड़े की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम के सेहत अधिकारी डा. किरण कुमार को कूड़े की समस्या से निपटने के निर्देश जारी किए थे।आज नगर निगम के सेहत अधिकारी डा. किरण कुमार की अध्यक्षता में रंजीत एवेन्यू स्थित नगर निगम के कार्यालय में कूड़े की समस्या से निपटने के लिए चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टरों सहित, सेनेटरी इंस्पेक्टरों, सेनेटरी सुपरवाइजर, सफाई सेवकों व कूड़ा कलेक्शन करने वालों के साथ-साथ कम्युनिटी फैसिलिटेटर व मोटिवेटरों ने उत्साह से भाग लिया।डीसी हरप्रीत सिंह सुदन के आदेशानुसार शहरवासियों को घरों में पैदा होने वाले मेडिकल वेस्ट को गीले व सूखे कूड़े के अलावा अलग से देने की अपील की।नगर निगम के सेहत अधिकारी डा. किरण कुमार ने कहा कि एवर्दा कंपनी के कर्मचारी अब घरों से ही गीला व सूखा कूड़ा अलग से एकत्रित करेंगे।उन्होंने कहा कि यही नहीं मीडिया का सहयोग लेने के साथ-साथ स्कूलों में भी जाकर जागरूकता लाई जाएगी, ताकि विद्यार्थी भी अपने घरों में जाकर अपने परिजनों को गीले और सूखे कूड़े के प्रबंधन करने संबंधी समझा सकें।
इसके अलावा अब कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों में सायरन नहीं बजेगा। कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों में लोगों को कूड़ा प्रबंधन के संदेश सुनाई देंगे। इस मौके पर नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जेपी सिंह, रंजीत सिंह, मलकीत सिंह, जगदीपक सिंह, सर्बजीत सिंह, रविंदर मरवाहा, पंकज उपाध्याय व विनय राठौर आदि मौजूद थे।
सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद होगा
डा. किरण कुमार ने कहा कि जुलाई महीने से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद हो जाएगा, जिसके लिए उन्होंने सेनेटरी इंस्पेक्टरों व कम्युनिटी फैसिलिटेटरों को शहरवासियों में सिंगल यूज प्लास्टिक की पाबंधी संबंधी जागरुकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।जबकि इसके साथ ही साथ दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक की विक्री न करने के विषय में भी हिदायतें जारी कीं।
मेडिकल वेस्ट और हजार्ड्स वेस्ट की अलग होगी कलेक्शन
अब गीला सूखा कूड़ा अलग करने के साथ-साथ मेडिकल वेस्ट और हजार्ड्स जिस में ब्लेड तीखी चीजें की कलेक्शन को भी अलग किया जा रहा है। कूड़े के डंप में भी इन के लिए अलग जगह बनाई जाएगी। शहर में लगे कूड़ा कलेक्शन बॉक्स भी अलग-अलग वेस्ट के लिए अलग-अलग रखे जाएंगे।