
अमृतसर,23जून (राजन):नगर निगम द्वारा शुरू की गई वार्ड बंदी का आज 8372 घरों का सर्वे हो पाया है। नगर निगम द्वारा पिछले 9 दिनों में 51143 घरों का ही सर्वे हो पाया है। नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा वार्ड बंदी के सर्वे में तेजी लाने को लेकर टीमों के साथ मीटिंग भी की गई थी । जिससे थोड़ा सा ही सर्वे बड़ा है।
प्रत्येक ब्लॉक में अब तक की गई सर्वे की रिपोर्ट

Amritsar News Latest Amritsar News