
अमृतसर 1 जुलाई (राजन): नगर निगम के इस बार भी 6 पार्किंग स्टैंड नहीं लग पाए। पिछले लंबे अरसे से नगर निगम के पार्किंग स्टैंड नहीं लग पा रहे हैं। निगम ने पार्किंग स्टैंड के रिजर्व प्राइस भी 20 प्रतिशत कम कर दिए गए। इसके बावजूद पंडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग कंपलेक्स, टेलीफोन एक्सचेंज, सेलिब्रेशन मॉल के नजदीक लिंक रोड, न्यू डीटीओ ऑफिस के बाहर, जिला लाइब्रेरी रानी का बाग से उप्पल हॉस्पिटल, नगर निगम कार्यालय रंजीत एवेन्यू के पार्किंग स्टैंड में किसी भी पार्टी ने ई बिड नहीं भरी है। नगर निगम द्वारा आज टेक्निकल बिड खोली गई तो गुरुनानक भवन सिटी सेंटर के स्टैंड की एक पार्टी ने और पुरानी सब्जी मंडी हाल गेट के बाहर तीन पार्टियों ने बिड भरी है। इनकी कल फाइनैंशल बिड खोली जाएगी। अगर फाइनैंशल बिड उपरांत पार्टी द्वारा कुल राशि की 50 प्रतिशत राशि जमा करवानी होती है। इसके साथ-साथ शेष रहती राशि के चेक और बैंक गारंटी देनी होती है। अगर यह प्रक्रिया पूरी होगी तो पार्टी को अलॉटमेंट लेटर दी जाती है। नगर निगम एक बार फिर पार्किंग स्टैंड ई ऑक्शन बिड टेंडर जारी कर रहा है।
निगम खुद सीसीटीवी कैमरे लगा चलाए स्टैंड
नगर निगम के जो पार्किंग स्टैंड नहीं लग पा रहे हैं, वहां पर अपने मुलाजिम तो तैनात किए हुए हैं। किंतु इन मुलाजिमों से वाहन पार्किंग के एवज में बहुत ही मामूली सी राशि आ रही है। अब नगर निगम को विशेषकर नहीं लग पा रहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग कंपलेक्स और टेलिफोन एक्सचेंज पार्किंग स्टैंड के आने-जाने वाले गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगा और उसकी रिकॉर्डिंग रखकर स्टैंड चलाना होगा। नगर निगम का रेवेन्यू भी बढ़ेगा और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हो जाएंगी।
Amritsar News Latest Amritsar News