![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/07/FB_IMG_1657366472381-1.jpg)
अमृतसर, 9 जुलाई (राजन): पंजाब पुलिस डीजीपी गौरव यादव के आदेशों पर राज्य के शहरों में नशा विरोधी मुहिम के तहत सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं। जीआरपी के एडीजीपी एमएफ फारुकी मुख्य रूप से अमृतसर पहुंचे और सर्च अभियान में शामिल हुए । इस सर्च अभियान के लिए उन इलाकों को चुना गया, जो अधिकतर नशा प्रभावित क्षेत्र हैं। अमृतसर शहर, अमृतसर ग्रामीण में आज इस सर्च अभियान को शुरू किया गया।
![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/07/FB_IMG_1657366484119-1-1.jpg)
अमृतसर में सर्च के दौरान दो व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इनसे 11 ग्राम हेरोइन पुलिस ने बरामद की। वहीं दूसरी तरफ दस व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया । इसके साथ-साथ 11 वाहनों को भी पकड़ा गया, जिनके कागजों की तफ्तीश की जा रही है।पुलिस की टीमें मकबूलपुरा स्थित क्वार्टरों में पहुंची। एमएफ फारूकी के साथ पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह भी मौजूद थे।
![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/07/FB_IMG_1657366489957.jpg)
एडीजीपी फारूकी ने जानकारी दीकि अमृतसर शहर के अलावा ग्रामीणपुलिस भी सर्च अभियान चला रही है। यह सर्च अभियान लोपोके, राम तीर्थ क्षेत्र के साथ-साथ के सीमावर्ती गांवों में भी चलाया गया। जिन भी जगहों को सर्च ऑपरेशन के लिए चुना गया है, उन एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, ताकि कोई भी अपराधी घेरे से बाहर न निकल सके।मकबूलपुरा में मौजूद पुलिस बलसर्च ऑपरेशन में दो के खिलाफ मामला दर्जपुलिस कमिश्नर अरूण पाल सिंह ने जानकारी दी कि अमृतसर में मकबूलपुरा एरिया में सर्च के दौरान 2 व्यक्तियों से 11 ग्राम हेरोइन मिली है। इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें