अमृतसर, 25 सितंबर (राजन ):जिला अमृतसर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जिले में 171 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 6 लोगों की मौत हो गई है।

सिविल सर्जन कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज जिले में171 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इसके साथ 212 लोग ठीक हो कर घरो मे पहुंच गए हैं। अब तक जिले में कुल 9238 केस हो चुके हैं तथा 7311मरीज ठीक हो गए हैं। इस वक़्त जिले में 1580 एक्टिव कोरोना केस हैं तथा आज 6 मरीजों की मृत्यु हो जाने से कुल 347 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। आज जिन मरीजों की मृत्यु हुई है, उनमें गीर गुप्ता(65)निवासी प्रीत एवेन्यू, इकबाल सिंह(55) निवासी इंदरजीत कॉलोनी, सतपाल शर्मा(74) निवासी गली कंधारी नमक मंडी, कुलवंत कौर (68)निवासी रसूलपुर, चमनलाल (69) निवासी धरमपुरा छहर्टा, सुरजीत सिंह(58) निवासी ग्रीन एरिया अजनाला रोड के नाम शामिल है।
Amritsar News Latest Amritsar News