टेस्टो में दो पोस्टिव पाए गए

अमृतसर, 24 सितंबर (राजन): जिलाधीश गुरप्रीत सिंह खैरा के आदेशों के अनुसार प्रत्येक सरकारी विभागों में कोरोना टेस्ट करने की प्रक्रिया के चलते आज नगर निगम के मुख्य कार्यलय रंजीत एवेन्यू मे कोरोना टेस्ट करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। निगम कार्यलय में 100 अधिकारियों व मुलाजिमों के कोरोना टेस्ट हुए। जिनमें निगम की जनरल ब्रांच तथा वाटर सप्लाई व सीवरेज विभाग का एक -एक सेवादार की रिपोर्ट कोरोना पोस्टिव आई। दोनों को इलाज हेतु कवरंटीन कर दिया गया है। नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि निगम के समूह कार्यलयो व जोनो में भी कोरोना टेस्ट आने वाले दिनों में करवाए जाएंगे।
Amritsar News Latest Amritsar News