अमृतसर,29 जुलाई (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में लगभग 7 महीने बाद नगर निगम की एफ एंड सीसी की बैठक होने जा रही है।चार अगस्त को हो रही बैठक में करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों पर मोहर लगेगी। निगम की एजेंडा ब्रांच ने निगम के समूह विभागों से सोमवार तक अपने अपने प्रस्ताव भेजने को कह दिया गया है। मंगलवार सुबह मीटिंग का एजेंडा तैयार कर लिया जाएगा। मीटिंग में लगभग 90 से अधिक प्रस्ताव आने की संभावना है। इस वक्त विकास कार्यों के 16 प्रस्ताव एजेंडा ब्रांच के पास आ चुके हैं।
46 करोड के सड़कों के प्रोजेक्ट को मिलेगी मंजूरी
पिछले लगभग 2 वर्षों से नगर निगम का 46 करोड रुपयों की लागत से शहर की सड़कों को बनाने का प्रोजेक्ट किसी ना किसी वजह से अटका हुआ है। वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक में अब इस प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल जाएगी। जिससे वर्क ऑर्डर जारी होने के उपरांत शहर की सड़कों को बनवाने का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावा पहले हो चुकी एफएनसीसी की बैठक में कुछ प्रस्ताव पर सदस्यों के हस्ताक्षर नहीं हो पाए थे, उन प्रस्तावों पर भी अब पूरी तरह से मोहर लग जाएगी।
मेयर व निगम कमिश्नर ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ की मीटिंग
मेयर करमजीत सिंह रिंटू एवं निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने नगर निगम के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। विशेषकर इंजीनियरिंग विंग से चल रहे विकास कार्यों तथा आने वाले दिनों में शुरू होने वाले विकास कार्यों की जानकारियां ली गई।
बैठकों का सिलसिला रखेंगे जारी : मेयर करमजीत सिंह रिंटू
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि बैठकों का सिलसिला लगातार जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त को होने जा रही वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक में समूह फाइनेंसियल मंजुरियां दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर का विकास सर्वोपरि है। मेयर रिंटू ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के समूह शहर के विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द नगर निगम के जनरल हाउस की भी बैठक बुलाकर विकास कार्य मंजूर करवाए जाएंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें